सोनाली कुलकर्णी काफी हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं उनके काम के लिए उन्हें लिए नेशनल अवॉर्ड्स में स्पेशल मेंशन मिल चुका है इसी साल सोनाली अपने एक बयान के कारण भी काफी चर्चा में रहीं भूपेंद्र सिंह राठौर के इंटरव्यू में उन्होंने महिलाओं को आलसी कह डाला उन्होंने कहा कि आजकल औरतें खुद न कमाकर अपने पति या बॉयफ्रेंड से डिमांड्स करती हैं उन्होंने ये भी बोला कि इस कारण सारी जिम्मेदारी आदमियों पर आ जाती है आगे उन्होंने कहा कि औरतों को खुद कमाने लायक बनाना चाहिए सोनाली ने आदमियों के लिए काफी दया भी दिखाई सोनाली के इस कमेंट पर इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया जिसके बाद सोनाली ने अपने इस बयान पर माफी भी मांगी