कोरियन ग्लास स्किन आजकल ब्यूटी ट्रेंड में है इसके लिए आपको बाजार में कई ब्रांडेड चीजें भी मिलेंगी लेकिन इन चीजों में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है आप घर पर नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से कोरियन ग्लास स्किन पा सकती हैं आइए जानते हैं इन होम मेड फेस पैक को बनाने का तरीका सबसे पहले पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लें इसके बाद इसमें 2-3 चम्मच शहद मिलाएं अब इस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें हफ्ते में 3 बार इस पैक को जरूर लगाएं लगातार इसे लगाने से शीशे की तरह ग्लो आपको देखने को मिलेगा.