खूबसूरती का मतलब सिर्फ गोरा होना नहीं होता स्किन का अंदर से साफ़ होना जरूरी है तभी चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा इन स्किन केयर रूटीन को रोज़ाना जरूर फॉलो करें होम मेड फेस पैक लगाएं केमिकल से भरपूर फेसवॉश लगाने से बचें इनसे स्किन डैमेज और ड्राई होती है हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें रोज गुलाब जल का टोनर लगाएं धूप में जाने से पहले अच्छा सनस्क्रीन जरूर लगाएं.