बाल काला करने का नेचुरल तरीका आंवला को सुखाकर उसे किछोड़ दें आंवले का पाउडर बना लें उसमें नारियल तेल और कढ़ी पत्ते का रस मिक्स कर लें अब इस मिक्सचर को गैस पर थोड़े देर के लिए हल्का गर्म कर लीजिए जब वो हल्का गर्म हो जाए तो 12 से 24 घंटे के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें फिर आप उसे छानकर एक कांच की बोतल में डाल लीजिए हफ्ते में 2 से 3 बार आप इसका अपने बालों में लगाएं ये करने से बाल जल्दी काले होने शुरू हो जाएंगे.