टांके के निशान पर नियमित रूप से जोजोबा ऑयल लगाएं. इससे दाग से कुछ ही दिनों में छुटकारा मिलेगा. टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से टांके के निशान को दूर किया जा सकता है. टांके के निशान पर नियमित रूप से शुगर स्क्रब करने से आपकी परेशानी दूर हो सकती है. नियमित रूप से आलू रगड़ने से टांके के निशान हट सकते हैं. स्टिच मार्क्स पर प्याज का रस लगाने से टांके के निशान हट सकते हैं. नींबू के रस को टांके के निशान पर लगाने से दाग से छुटाकारा मिलेगा. शहद लगाने से टांके के निशान कम होंगे. नारियल तेल लगाने से टांके के निशान से छुटकारा मिल सकता है. आंवला के इस्तेमाल से टांके के निशान की परेशानी दूर हो सकती है. एलोवेरा जेल लगाने से टांके के निशान दूर हो सकते हैं. बादाम तेल से टांके के निशान की समस्या दूर होती है.