इस साल की शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.



धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि के दिनों में कुछ उपाय करने से



देवी दुर्गा की विशेष कृपा होती है, और



जीवन में सुख-समृद्धि मे वृद्धि के योग बनते हैं.



नवरात्रि के किसी भी दिन 9 कन्याओं को भोजन कराएं.



मां दुर्गा प्रसन्न होंगी. सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.



दुर्गा माता को लाल चुनरी में बताशे और सिक्के अर्पित करें.



आर्थिक संकट से उभरने के लिए महानवमी के दिन दुर्गा रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.



माता दुर्गा को 16 शृंगार अर्पित करें, माना जाता है कि



ऐसा करने से देवी अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान देती हैं.