स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है.



कई सपनों को भविष्य में आने वाली विपदाओं या शुभ समाचारों से जोड़ कर देखा जाता है.



भविष्य के लिए संकेत स्वप्न शास्त्र के अनुसार,



देवी-देवताओं का सपना देखने का एक विशेष संकेत होता है.



देवी दुर्गा का सपना देखना अतिशुभ माना जाता है.



नवरात्रि के दिनों में इस सपने को देखने का अर्थ है कि मातारानी आपसे प्रसन्न हैं.



देवी दुर्गा को लाल रंग के वस्त्र पहनें देखना



जीवन में अच्छे बदलाव के होने का संकेत हो सकता है.



अगर देवी दुर्गा शेर पर सवार हैं और शेर दहाड़ रहा है,



तो यह सपना भविष्य में आने वाले संकटों की ओर इशारा करता है.