नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है और



इन नौ दिनों में नौ अलग-अलग चीजों का भोग लगाने की मान्यता है.



मां दुर्गा को पहले दिन घी और सफेद चीजों का भोग लगाने से आरोग्य मिलता है.



नवरात्र के दूसरे दिन शक्कर और इससे बनी चीजें अर्पित करनी चाहिए.



तीसरे नवरात्र पर दूध और दूध से बनाई गई चीजों का भोग लगाएं.



चौथे नवरात्र पर मालपुआ का भोग मां को प्रसन्न कर देगा.



नवरात्र के पांचवें दिन भवानी माता को केले का भोग लगाएं.



छठे नवरात्र पर मां के शहद का मीठा भोग लगाकर उनकी कृपा पाएं.



सातवें नवरात्र पर गुड़ से बनी चीजों को मां को अर्पण करना चाहिए.



आठवें नवरात्र यानी महाष्टमी पर मां दुर्गा को नारियल का भोग लगाया जाना चाहिए.



अंतिम नवरात्र पर मां को हलवा पूड़ी का भोग लगाकर कन्याओं को भोजन कराएं.