नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-पाठ किया जाता है. आइए जानते है कि मातारानी के अलग-अलग रूपों को कौन-सा भोग लगाना शुभ होगा. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को गाय के घी का भोग लगाना शुभ माना गया है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को पंचामृत का भोग लगाएं. नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को दूध से बनी चीजों का भोग लगाएं. नवरात्रि के चौथे दिन देवी कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाना शुभ माना गया है. नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाना चाहिए. नवरात्रि के छ्ठे दिन मां कात्यायनी को मीठे पान और शहद का भोग लगाएं. नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को गुड़ से बनी वस्तुओं का भोग लगाएं. नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी को नारियल भोग लगाएं. नवरात्रि के नौवें और आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री को हलवा-पूरी और खीर का भोग लगाएं.