नव्या नवेली नंदा एक एंटरप्रेन्योर और स्टार किड हैं अमिताभ बच्चन इनके नाना हैं नव्या, श्वेता नंदा की बेटी हैं इनका जन्म 6 दिसंबर 1997 को मुंबई में हुआ था नव्या नवेली नंदा के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है इनकी पढ़ाई-लिखाई विदेश से हुई है नव्या की स्कूलिंग लंदन के सेवनओक्स स्कूल से हुई है इसके बाद इन्होंने न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया यहां से नव्या ने डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में बैचलर की डिग्री हासिल की वैसे नव्या नवेली एक बिजनेसवुमन हैं वे आरा हेल्थ की को फॉउंडर हैं