हाल ही में अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड प्लाजा लॉन्चिंग इवेंट ऑर्गेनाइज किया था जिसमें बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हुए थें उस इवेंट में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और करीना कपूर भी पहुंची थीं नव्या ने ग्लिटर स्टाइल वाला टॉप और पैंट पहनी थी नव्या इस ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत दिख रही थीं इंस्टग्राम पर फैंस इस लुक की काफी तारीफ कर रहे थे लेकिन कुछ यूजर्स इस ड्रस की तुलना करीना कपूर की ड्रस से करने लगे करीना कपूर ने भी ग्लिटर स्टाइल वाला टॉप और पैंट पहनी थी दोनो की ड्रेस में फर्क सिर्फ उसके कलर और नेक डिजाइन में था करीना के हाथ में ग्लिटर वाला हैंड बैग भी था