नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्स वाइफ आलिया के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है



नवाज़ ने इंस्टा पोस्ट के जरिए कहा कि मेरी चुप्पी ने मुझे बुरा बना दिया है



नवाज ने कहा बच्चों की देखभाल के लिए पिछले 2 साल से वे आलिया को 10 लाख रुपए हर महीना दे रहे हैं



बच्चों के साथ दुबई जाने से पहले नवाज़ स्कूल फीस, मेडिकल और ट्रेवल के अलावा हर महीने 5-7 लाख रुपए भेजते थे



आलिया की 3 फिल्मों के लिए भी नवाज़ ने करोड़ों के फाइनांस करने की भी बात कही



नवाज़ ने बच्चों के लिए लग्जरी गाड़ी भी दी पर आलिया ने अपने खर्चे के लिए उसे बेच दिया



नवाज़ ने कहा कि आलिया को बस पैसे चाहिए जिसके चलते उन्होंने नवाज़ पर केस फाइल किए हैं



इससे पहले भी आलिया ने ऐसा किया था और पैसे मिलने पर केस वापस ले लिया था



नवाजुद्दीन ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके बच्चे 45 दिन से बंधक हैं



यह नवाजुद्दीन का कोई आरोप नहीं बल्कि उनकी भावनाएं हैं