पर्दे पर किन्नर बनकर छा चुके हैं ये सितारे अक्षय कुमार ने हॉरर फिल्म लक्ष्मी में किन्नर की भूमिका निभाई थी फिल्म लक्ष्मी में शरद केलकर भी किन्नर के दमदार किरदार में नजर आए थे विजय राज गंगूबाई काठियावाड़ी में रजिया बाई के लुक में नजर आए थे और उन्होंने इस किरदार में अपनी पूरी जान डाल दी थी मर्डर 2 में प्रशांत नारायणन ने किन्नर बनकर विलेन की भूमिका बेहद उम्दा तरीके से निभाई भी महेश मांजरेकर ने साल 2013 में आई फिल्म रज्जो में किन्नर का किरदार निभाया था फिल्म के इस किरदार में अभिनेता पूरी तरह से फिट बैठे थे फिल्म शबनम मौसी में आशुतोष राणा ने किन्नर की भूमिका अदा की थी सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का किन्नर के अंदाज में एक लुक वायरल हो रहा है जो आगामी फिल्म हड्डी का है बता दें कि वेब सीरीज ताली में सुष्मिता सेन एक किन्नर के रोल में जल्द नजर आने वाली हैं