छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बुधवार 26 अप्रैल को भयंकर हमला किया



दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने DRG जवानों पर घात लगा हमला किया



नक्सलियों ने जवानों की वैन पर 40 किलो IED से किया धमाका



धमाका इतना जबरदस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वहां 10 फुट गहरा गड्ढा हो गया



हमले में DRG के 10 जवानों सहित 1 ड्राईवर की गई जान



हमले के बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया



पीएम मोदी-हमले की कड़ी निंदा करता हूं.शहीद बहादुर जवानों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवारों को मेरी संवेदनाएं



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन



छत्तीसगढ़ के CM बघेल-हम सब मिलकर नक्सलवाद जड़ से खत्म करेंगे. शहीदों को कोटि-कोटि नमन



IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी- जवान नक्सली कमांडर और 7 लाख के इनामी जगदीश को पकड़ने गए थे



जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम नक्सल विरोधी कैंपेन पूरा कर लौट रही थी



छत्तीसगढ़ में बीते 2 साल में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का ये सबसे बड़ा हमला है