मोनालिसा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं मोना को बिग बॉस और नजर से काफी फेम मिला हाल ही में मोनालिसा ने सोशल मीडिया में तीज की एक वीडियो शेयर की है मोनालिसा ने उस वीडियो में तीज पर खुद का आउटफिट दिखाया है वीडियो में मोनालिसा सबसे पहले अपने हाथों में रची मेहंदी दिखती हैं फिर मोनालिसा अपने शृंगार का सामान भी शो करती हैं मोनालिसा अपने आलता लगे पैर दिखती हैं उसके बाद उन्होंने अपने चूड़ियों से सजे हाथ भी दिखाए आखिर में मोना से रानी कलर की साड़ी में पूरा लुक पेश किया मोना का ये ट्रेडिशनल लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आया