नासा दुनिया की नंबर वन आंतरिक्ष एजेंसी मानी जाती है

इस एजेंसी ने एक बार हिटलर की तानासाही फौज का सहारा लिया था

दरसअल, नासा ने एक मिशन के लिए नाजी सैनिक वैज्ञानिक की मदद ली थी

इस वैज्ञानिक का नाम वर्नर वॉन ब्रॉन था

इस वैज्ञानिक को हिटलर का बहुत खास माना जाता था

1945 के बाद जब द्वितीय विश्व यु्द्ध अपनी अंतिम अवस्था में था

जिसमें जर्मनी हर मोर्चे पर
हार का सामना कर रहा था


तब अमेरिका ने प्लान बनाया कि वह हिटलर के जितने भी बेस्ट ब्रेन हैं

उन्हें अमेरिका में शरण देगी

इस ऑपरेशन के जरिए अमेरिका ने वर्नर वॉन ब्रॉन को मिशन में शामिल किया था