​​​नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं,



जिन्हें हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है.



आइए जानते है इनके अनमोल वचन बदल सकते है आपकी लाइफ.



नीम करोली बाबा का कहना था कि



किसी भी व्यक्ति को कठिन समय में बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए.



भगवान को अपने हृदय में वैसे ही रखना चाहिए,



जिससे आप लोग अपने बैंक में पैसा संभाल कर रखते हैं.



हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक गुरु जरूर बनाना चाहिए.



नीम करोली बाबा के अनुसार असली धनवान व्यक्ति,



वही होता है जो पैसों की उपयोगिता को समझता है.