1987 के आसपास भारत में आयोजित रिलायंस वर्ल्ड कप के दौरान नीना और रिचर्ड्स की मुलाकात हुई थी
इसी दौरान दोनों करीब आए, वैसे रिचर्ड्स वापस वेस्टइंडीज चले गए लेकिन नीना से संपर्क में रहे
हालांकि रिचर्ड्स ने पहले ही एंटीगुआ की मरियम संग लव मैरिज कर रखी थी
लेकिन नीना से मुलाकात के बाद वो खुद पर काबू नहीं लकर पाए
नीना संग रिश्ते का रिचर्ड्स की शादीशुदा लाइफ पर क्या फर्क पड़ा ये तो नहीं पता
लेकिन वो अपनी पत्नी मरियम से कभी अलग नहीं हुए और मरियम ने भी मसाबा को स्वीकार कर लिया