62 साल की उम्र में अपनी कम उम्र की एक्ट्रेस को देती हैं मात नीना गुप्ता का फैशन सेंस है बेहद बेहतरीन हर इवेंट में नीना खुद को बेहद खूबसूरती से प्रेसेंट करती हैं बढ़ती उम्र के साथ गज़ब लगती हैं नीना गुप्ता अपने आप को मेंटेन करने के लिए करती हैं कड़ी मेहनत स्टाइल और अदाओं के मामले में हैं सबसे आगे नीना गुप्ता की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी काफी संघर्षों से भरी हुई है इस फोटो में लगा रही हैं आग अपने हर एक लुक के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं नीना इस फोटो में दिख रहा है नीना का ग्लैमरस अंदाज़ मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं