नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को 3 साल हो गए हैं इस मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को विश भी किया नेहा ने पति संग पिक्चर्स शेयर कर सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार भी किया कैप्शन में नेहा ने लिखा कि वे इस आदमी से बेहद प्यार करती हैं एनिवर्सरी विश करते हुए उन्होंने कहा कि शादी के 3 साल हो गए और उन्हें पता भी नहीं चला वही रोहनप्रीत ने भी एनिवर्सरी पर नेहा और अपनी एक वीडियो शेयर की रोहनप्रीत ने कैप्शन में लिखा हैप्पी एनिवर्सरी My Bride For Life उन्होंने ये भी लिखा कि नेहा काफी स्ट्रांग हैं जिन्होंने रोहनप्रीत को 3 साल झेल लिया रोहनप्रीत और नेहा को कमेंट्स में टोनी कक्कड़ ने भी विश किया टोनी समेत कई फैंस भी रोहनप्रीत और नेहा को बधाई देते नजर आये