अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक कपल गोल्स देते हैं
दोनों के बीच भी 7 साल का एज गैप है,लेकिन दोनों टीवी इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में से एक हैं
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक टीवी शो पप्पू पास हो गया के दौरान मिले थे
कृष्णा और कश्मीरा के बीच 12 साल का अंतर है,लेकिन प्यार पर इसका कई असर नहीं पड़ा है
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बिग-बॉस के पावर कपल माने जाते थे और उसी शो में इनका प्यार परवान चढ़ा
इनके बीच 8 साल का अंतर है, लेकिन दोनों ने अपने एज डिफरेंस को प्यार के बीच आने नहीं दिया
गौहर खान और जैद दरबार टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं
गौहर जानी मानी टीवी पर्सनालिटी हैं और वो अपनी पति जैद से 8 साल बड़ी हैं
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह कुछ टाइम तक डेट करने के बाद एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे
नेहा की उम्र रोहनप्रीत से 8 साल बड़ी है, लेकिन दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी बेहतर है