नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का सी-फेसिंग होम, देखें Inside Pics शादी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं घर का इंटीरियर बेहद आलीशान और लग्जरी है दीवारों से लेकर टाइल्स और सोफे के रंग तक का दोनों ने काफी ख्याल रखा है अपने बड़े से लिविंग रूम में इन्होंने वॉल पेंटिंग्स भी लगाई है नेहा अक्सर घर की कुछ झलकें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करती हैं कपल की बालकनी से मुंबई स्काईलाइन दिखता है किचन एरिया का लुक एलिगेंट होने के साथ ही कलरफुल भी है घर में शीशे की बाउनड्री के साथ सीलिंग पर दो बड़े क्रिस्टल झूमर भी लगे हैं वाकई कपल का घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है