नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन ने जीवन में बहुत संघर्ष किये हैं

नेहा भले ही अपने सिंगिंग के दम पर लाखों दिलो पर राज करती हैं

सिंगिंग का रास्ता इन्होंने खुद नही बल्की बड़ी बहन से इंस्पायर होकर चुना

नेहा की बहन सोनू अपने घर की बड़ी बेटी हैं

सोनू कक्कड़ भी आज मशहूर सिंगर्स में से एक हैं

लेकिन इनकी सक्सेज के पीछे इनकी कड़ी मेंहनत है

सोनू के पिता स्कूल के बाहर समोसे बेंचा करते थे

सोनू पहले छोटे-छोटे जागरण में गाना गाने के लिए जाया करती थी

इन्हें बचपन से ही गाने का शौक था

बाबू जी ज़रा धीरे चलो गाने से सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत की थी

सिंगिंग में करियर बनाने वाली घर की पहली सदस्य हैं सोनू