स्टाइलिश जिम आउटफिट में जिम के बाहर स्पॉट हुई नेहा शर्मा और आयशा शर्मा नेहा शर्मा अक्सर जिम के बाहर अपनी बहन के साथ स्पॉट की जाती हैं हर कोई उनके जिम आउटफिट से इंस्पिरेशन लेता है आप भी अगर जिम जाती हैं तो एक्ट्रेस के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं आज नेहा ब्लैक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ लोवर कैरी हुए हुए नजर आईं एक्ट्रेस ने हाथ में बोतल और हैंड बैग कैरी किया हुआ है वहीं आयशा शर्मा पिंक शॉर्ट्स के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप कैरी किए नजर आईं एक्ट्रेस ने हैंड बैग और व्हाइट शूज से लुक पूरा किया आयशा इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं नेहा और आयशा दोनों का लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है