अंडमान और निकोबार द्वीप भारत में काफी फेमस द्वीप है

इसकी खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है

इस द्वीप पर स्थित नील आइलैंड को मिनी मालदीव कहा जाता है

यह आइलैंड अंडमान से दक्षिण में स्थित है

नील द्वीप 37 स्क्वॉयर किलोमीटर में फैला हुआ है

यहां लोग हर साल बड़ी तादाद में घूमने के लिए जाते हैं

इस द्वीप पर समुद्र तटों का नजारा काफी खूबसूरत लगता है

इसी के साथ द्वीप पर फलों के बाग देखने को मिलते हैं

यहां पर आप एक से बढ़कर एक एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं

द्वीप का लुत्फ उठाने के लिए बाइक किराए पर ले सकते हैं