बॉलीबुड में नील नितिन मुकेश अपनी एक्टिंग के जरिए फैन्स पर गहरी छाप छोड़ चुके हैं. उन्होंने प्रेम रतन धन पायो, साहो, गोलमाल अगेन और बाईपास जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. काफी समय से सुर्खियों से दूर नील अपनी फिट बॉडी को लेकर चर्चा का मुद्दा बन गए हैं. नील नितिन मुकेश ने बीच में अपना काफी वेट गेन कर लिया था. हालांकि अब उन्होंने अपनी चबी बॉडी को फिट कर लिया है. नील अब बाकी सुपरस्टार्स की तरह फैट से फिट हो गए हैं. उनका ये ट्रांसफोर्मेंशन उनके फैन्स को काफी पसंद आया. नील बॉलीवुड के स्मार्ट और हैंडसम एक्टर माने जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी 11 लाख से ज्यादा फैन फॉलोइंग है. नील ने भले ही बॉलीवुड से दूरी बना ली हो, लेकिन फैन्स के दिलों में वो आज भी छाए हुए हैं.