इस ग्रह पर होती है हीरे की बारिश! विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन एक ग्रह ऐसा है जहां हीरे की बारिश होती है हीरे की बारिश होने वाले इस ग्रह का नाम नेप्चयून है नेप्चयून की हवाओं में संघनित कार्बन पाया जाता है बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संघनित कार्बन की मात्रा ज्यादा होने पर ही यहां हीरे की बारिश हो सकती है इन हीरों को छूना नामुमकिन है क्योंकि इंसान इस ग्रह पर नहीं पहुंच सकता नेप्चयून के हवाओं की रफ्तार दूसरे ग्रहों के मुकाबले सबसे ज्यादा है ऐसा इसलिए है क्योंकि नेप्चयून की जमीन पूरी तरह समतल है यहां की हवाएं 1500 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं इस ग्रह का न्यूनतम तापमान 0 से 200 डिग्री सेल्सियस रहता है