Net Banking के वक्त फ्रॉड से ऐसे बचें

अपने पर्सनल लैपटॉप या कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करें.

साइबर कैफे जाकर Net Banking इस्तेमाल न करें.

समय-समय पर Net Banking का पासवर्ड बदलते रहें.

मोबाइल नंबर या नाम को Net Banking का पासवर्ड ना बनाएं.

Net Banking की डिटेल किसी के साथ शेयर न करें.

पासवर्ड, ओटीपी और एटीएम का पिन बेहद सीक्रेट रखें.

बैंक के नाम से आने वाली संदिग्ध मेल पर क्लिक न करें.

कॉल पर कोई बैंक डिटेल्स मांगे तो पुलिस को सूचित करें.

बिजनेस और बैंकिंग से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.