फवाद खान और माहिरा खान पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं

इन्होंने एक साथ मिलकर कई शोज में काम किया है

लेकिन पहली बार फवाद और माहिरा की एक सीरीज ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी

पाकिस्तान का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला ये शो होगा

इस शो का नाम जो बचे हैं संग समेट लो है

जो साल 2013 में आए उर्दू नॉवेल का ऑफिशियल एडेप्शन है

नॉवेल के नाम पर ही सीरियल का नाम भी रखा गया

रिपोर्ट के मुताबिक,फवाद और माहिरा के इस शो की शूटिंग शुरू होने वाली है

शो की शूटिंग पाकिस्तान,यूके और इटली समेत कई इंटरनेशनल लोकेशन पर होगी

आपको बता दें कि इस शो के 3 सीजन आएंगे और हर सीजन में 12 एपिसोड होंगे