घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें और नहाने के बाद बाथरूम साफ करें

खाना खाने के बाद बर्तनों को सही स्थान पर रखें

घर में जूते-चप्पल इधर-उधर न फेंकें

जोर-जोर से बोलने की आदत से बचें, इससे भी असर पड़ता है

देर रात तक जागने और सुबह देर तक सोने की आदत से बचें

बड़े बुजुर्गों का आदर करें, इससे घर में बरकत आती है

मंगल ग्रह के दोष से बचने के लिए किचन में साफ-सफाई रखें

रात में जूठे बर्तन कभी न छोड़ें, इससे देवी-देवता अप्रसन्न रहते हैं

इधर-उधर थूकने की आदत से बचें, इससे मान-सम्मान खत्म होता है

पैरों की सफाई को कभी नजरअंदाज न करें.