देश के नए संसद भवन का आज पीएम मोदी उद्घाटन कर रहे हैं

पीएम मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला 10 दिसंबर, 2020 को रखी थी

गुजरात की कंपनी एचसीपी की ओर से इस नए भवन को डिजाइन क‍िया गया है

इसमें लोकसभा में 888 और राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्य बैठ सकेंगे

संयुक्त सत्र के लिए लोकसभा हॉल में 1,272 सदस्यों की सीटें हैं

इस नए भवन में एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए लाउंज भी है

यहां लाइब्रेरी, कैफे, डाइनिंग एरिया, कमेटी मीटिंग के कमरे मौजूद हैं

यहां बड़े पार्किंग एरिया के साथ-साथ वाआईपी लाउंज मौजूद हैं

नए संसद भवन की तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.