आज से सिमकार्ड लेने और बेचने के नियम बदल गए हैं डबल वेरिफिकेशन के तहत अब आपको सिम कार्ड मिलेगा यानि सिम कार्ड विक्रेता का तो वेरिफिकेशन होगा ही, साथ ही आपका भी वेरिफिकेशन होगा फर्जी या ब्लैक में सिम लेना आज से खत्म हो गया है अब नया सिमकार्ड या मौजूदा सिम को नए पर बदलने के लिए आपको आधार कार्ड और डेमोग्राफिक डेटा दोनों देना होगा आधार नंबर तो आपका लगेगा ही, साथ ही इसमें मौजूद QR कोड से आपकी सारी डिटेल्स ली जाएंगी एक व्यक्ति केवल 9 सिम कार्ड खरीद सकता है. हर सिम कार्ड के लिए प्रोसेस सेम है और KYC मैंडेटरी है बल्क में सिम कार्ड लेने के लिए बिजनेस कनेक्शन होना जरुरी है नियमों की अनदेखी करने पर 10 लाख का जुर्माना और विक्रेता की आईडी 3 साल के लिए ससपेंड हो सकती है अगर आप सिम कार्ड लेने के बाद कोई गलत काम करते हैं तो सरकार आपकी धरपकड़ अब आसानी से कर सकती है