65 हजार वर्ग मीटर में बना है नया संसद भवन, पुराना 566 मीटर व्यास में बना था नया संसद भवन त्रिभुजाकार है जबकि पुरानी संसद गोलाकार थी नई संसद में लोकसभा और राज्यसभा दो सदन बनाए गए यहां लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था पुराने भवन में लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था नए संसद भवन में तीन द्वार हैं- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार, कर्म द्वार नए संसद को बनाने में 60 हजार मजदूर लगे, 3 साल में बनकर तैयार पुरानी बिल्डिंग को बनाने में छह साल (1921-1927) का समय लगा नए भवन को बनाने में करीब 1200 करोड़ रुपये का आया खर्च पुराने भवन को बनाने में उस दौर में 83 लाख रुपये का खर्च आया