आज नूतन वर्ष 2024 का पहला दिन 1 जनवरी है

आज की सुबह नये साल के बधाईयों से शुरू होकर देर रात तक जारी रहेगी

यह क्रम अगले दिन भी जारी रहेगा

वहीं आज 1 जनवरी को कोरिया जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलो पर शैलानियों की भी भीड़ रहेगी

अपने परिजनो सहित शुभचिंतको के साथ लोग आज नया साल का जश्न वनभोज के साथ करना पसंद करेंगे

वहीं अनेक लोग सुबह मंदिरों में पूजा पाठ के साथ नये साल की शुरूआत करेंगे

कोरिया जिले में ऐसे अनेक पर्यटन स्थल है जहाँ हर साल नये साल में शैलानियों की भीड़ रहती है

अमृत धारा जलप्रपात लोगों के लिए प्रथम पंसदीदा पिकनिक स्थल होता है

इसके अलावा सोनहत में गौरघाट के अलावा रामगढ़ क्षेत्र में बने बांध व अन्य पर्यटन क्षेत्र महत्वपूर्ण होते है

गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान सहित हसदो नदी के तट व गेज नदी के तट मुख्य रूप से पिकनिक स्थल के रूप में लोग जाते है

आज नये साल में लोग एक दूसरो को बधाई देते है

पिकनिक के रूप में मुख्यालय बैकुण्ठपुर में भी गेज बांध व झुमका बांध में लोगों की भीड़ एकत्र होती है

नये साल के पहले दिन आज झुमका बांध में पर्यटन की दृष्टि से झुमका वोट क्लब में शैलानियों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होगी

यहां लोगों को वोटिंग करने का आंनद भी मिलता है