कहते हैं नए साल की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा साल अच्छा
गुजरता है. इसलिए जरुरी है पहला दिन शुभ हो.


साल 2024 आने में अब कुछ दिन बचे हैं. साल के
पहले दिन दान के अलावा गिफ्ट्स भी देते हैं.


ऐसे में 1 जनवरी 2024 को सोमवार पड़ रहा है. मान्यता
है इस दिन किसी को दूध न दें. इससे दोष लगता है.


साल के पहले दिन किसी को चमड़े से बनी चीजें भी तोहफे
में न दें. इससे अशुभ माना जाता है, धन हानि होती है.


कहते हैं नए साल में किसी को धारदार चीजें गिफ्ट में न दें.
इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, रिश्तों में दूरी आती है


नए साल पर किसी को गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा, चांदी का हाथी
दे सकते हैं. इसके देने-लेने वाले दोनों को धन लाभ होता है


इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और सालभर धन की प्राप्ति
होती है