अमेरिका के एक शहर में चूहों ने तबाही मचा रखी है इनका शरीर कुत्तों जितना बताया जा रहा है न्यूयॉर्क में ऐसे चूहे मिले, जिनका साइज चार फीट से ज्यादा था पिछले दिनों इस शहर को लेकर एक रिपोर्ट आई थी इसे लेकर कहा गया कि न्यूयॉर्क में करीब तीन मिलियन चूहे हैं किसी भी शहर में चूहों का इतना ज्यादा होना इंसानों के लिए खतरनाक है लोकल अथॉर्टीज अब इन चूहों से निपटने के लिए तेजी से काम कर रही हैं ये इंसानों के सामान को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं इनके होने से इंसान को कई तरह की बीमारियां होती हैं प्लेग जैसी महामारी इंसानों के सामने जीता जागता सुबूत है.