न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंड़ा अर्डर्न फरवरी में देंगी इस्तीफा



जैसिंड़ा ने कहा- 6 साल का कार्यकाल काफी चुनौती भरा रहा



अब हिम्मत नहीं कि 4 साल और कार्यभार संभाल सकूं



न्यूजीलैंड में 2023 के अक्टूबर में होना है चुनाव



जैसिंड़ा की लेबर पार्टी अपना नया लीडर 22 जनवरी को चुनेगी



इस्तीफे के पीछे नहीं है कोई सीक्रेट



जैसिंड़ा ने कोरोना की वजह से 2022 में दूसरी बार अपनी शादी की कैंसल



18 की उम्र में लेबर पार्टी से जुड़ी थी जैसिंड़ा



2017 में 37 साल की सबसे कम उम्र की न्यूजीलैंड पीएम बनी



2021 में जैसिंड़ा को फॉर्च्यून मैगजीन ने दुनिया की महान नेताओं की लिस्ट में पहली रैंक दी थी