9 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेकर शिवालिका और अभिषेक एक दूजे के हो गए शिवालिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं शिवालिका और अभिषेक अपनी हल्दी की रस्म के दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं शिवालिका गुलाबी रंग की साटन साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं शिवालिका ने गोल्डन कलीरे और हेयर चेन ईयररिंग्स कैरी किए थे चेहरे पर हल्दी, मेंहदी लगे हाथ और मुस्कान ने उनके लुक को पूरा किया अभिषेक ने भी शिवालिका से मैचिंग गुलाबी साटन कुर्ता पहना पोज़ देते समय दोनों एक-दूसरे में पूरी तरह से खोए हुए दिखे शिवालिका और अभिषेक का जोड़ा एकदम शाही लग रहा है मेहंदी, हल्दी से लेकर शादी तक हर रस्म में यह कपल काफी शानदार दिखा