परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इस साल सितम्बर में हुई शादी के बाद आज दोनों का पहला करवाचौथ था जिसकी फोटोज दोनों से सोशल मीडिया पर भी शेयर की परी-राघव इन फोटोज में साथ में बेहद खुश नजर आये रेड कलर के हैवी एम्ब्रॉइडेड सूट सेट में परी बेहद ही खूबसूरत लगीं मेहंदी लगाते हुए राघव को देख परी का ये एक्सप्रेशन लोगों को बहुत पसंद आया व्रत खोलने से पहले परी ने राघव की पूजा भी की पत्नी का हाथ पकड़ कर राघव ने उनको पानी भी पिलाया पूजा से पहले परी ने सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी की फोटो भी शेयर की परी-राघव के पहले करवाचौथ की ये फोटोज लोगों को बेहद पसंद आयी