32 हजार से 7 लाख, सुपर सोनिक स्पीड से गिर रही इस देश की करेंसी
Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: freepik.com
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कई देशों की करेंसी पर इसका असर पड़ा है.
Image Source: freepik.com
खासतौर से ईरान की बात करें तो यहां की करेंसी रियाल पर इसका सीधा असर पड़ा है.
Image Source: freepik.com
ट्रंप की जीत की वजह से ईरानी मुद्रा रियाल डॉलर के मुकाबले काफी कमजोर हुई है.
Image Source: freepik.com
अमेरिका चुनाव के ठीक दूसरे दिन 1 डॉलर के मुकाबले रियाल 703,000 पर पहुंच गया था.
Image Source: freepik.com
यह अपने आप में रियाल के गिरने का अब तक का रिकॉर्ड है.
Image Source: freepik.com
हालांकि, बाद में थोड़ी स्थिति सुधरी और एक डॉलर के मुकाबले रियाल 696,150 पर पहुंच गया था.
Image Source: freepik.com
2015 में अमेरिका से जब ईरान का परमाणु समझौता हुआ तब 1 डॉलर की कीमत 32 हज़ार रियाल थी.
Image Source: freepik.com
फोर्ब्स कनवर्टर के अनुसार, आज एक डॉलर की कीमत 42000 रियाल है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में इस्लामिक क्रांति के पहले एक डॉलर के बदले सिर्फ 70 रियाल देने होते थे.
Image Source: freepik.com
आपको बता दें, 2018 में ट्रंप ने ईरान से परमाणु समझौता तोड़ दिया था और तब से ईरान से अमेरिका का तनाव कायम है.