मंगल ग्रह पर जीवन संभव है या नहीं, इसे लेकर वैज्ञानिकों की बहुत सी राय हैं, लेकिन एलन मस्क ने इसकी संभावना जताई है



न्यूयॅार्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की तैयारी में जुटे हैं



इस काम के लिए वह पिछले बीस सालों से अपनी रॅाकेट कंपनी स्पेस एक्स में जी जान से मेहनत कर रहे हैं



एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को मंगल ग्रह पर शहर बसाने के लिए गंभीर अध्ययन करने को कहा है



कंपनी की एक टीम मंगल ग्रह पर छोटी-छोटी कॅालोनी बनाने और वहां के वातावरण से निपटने के लिए स्पेससूट बनाने पर काम कर रही है



मेडिकल टीम को यह पता लगाने के काम पर लगाया गया है कि क्या मंगल पर मनुष्यों के बच्चे पैदा हो सकते हैं



साल 2018 के आसपास कंपनी ने मंगल पर छोटी-छोटी कॅालोनी के दो डिजाइन भी जारी किए थे



रिपोर्ट के मुताबिक, एलन ने दावा किया है कि आने वाले 20 सालों में मंगल ग्रह पर दस लाख लोगों को बसाया जाएगा



मस्क ने यह भी कहा है कि वह अपनी संपत्ति केवल मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने के लिए जमा कर रहे है



एलन मस्क का यह भी कहना है कि 30 सालों में वहां एक पूरी सभ्यता भी पनप सकती है