बोरोना जनजाति दक्षिण अफ्रीका के इथोपिया और सोमालिया के बीच रहती है.



यह पुरुष प्रधान जाति है जहां ज्यादा दबदबा पुरुषों का होता है घरेलू काम और रीति-रिवाज़ महिलाएं निभाती है.



इस जाति की लड़कियां शादी से प​हले अपने बाल मुंडवा लेती हैं , ऐसा माना जाता है कि इससे उन्हें अच्छा पति मिलता है.



लेकिन दूल्हा वो घने-लंबे और रेशमी बालों वाला चाहती हैं.



जिस लड़के के बाल सबसे लंबे रहते हैं उसे सौभाग्यशाली समझा जाता है.



यहां लोग फोटो नहीं खिंचवाते उनका मानना है कि इससे उनका खून कम हो जाता है.
.


इस जाति के लोग एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते रहते हैं.



बदलते वक्त के साथ ये लोग शिक्षा के महत्व को समझ रहें है और शहरों की ओर जाने लगे हैं.