लेबनान में किन मुस्लिमों की आबादी ज्यादा- शिया या सुन्नी?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/freepik

लेबनान पश्चिमी एशिया में स्थित इजरायल की सीमा से सटा एक छोटा सा देश है. इस देश की राजधानी का नाम बेरूत है.

Image Source: Representative/Pixabay

इजराइली हमलों के बीच लेबनान का नाम ज्यादा चर्चा में आ गया है. आइए जानते हैं कि वहां शिया और सुन्नी मुसलमानों में से किसकी आबादी ज्यादा है

Image Source: Representative/Pixabay

यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजी (UNHCR) और बाकी संगठनों के अनुमान के मुताबिक, लेबनान की कुल आबादी में से 69.3 फीसदी लोग मुसलमान हैं

Image Source: Representative/freepik

लेबनान में मौजूद सभी मुसलमानों में से सुन्नी के मुकाबले शिया मुसलमानों की जनसंख्या ज्यादा है

Image Source: Representative/freepik

इस देश की कुल मुस्लिम आबादी में से 32 फीसदी लोग शिया मुसलमान हैं

Image Source: Representative/freepik

सुन्नी मुसलमानों की बात करें तो उनकी जनसंख्या 31.2 फीसदी है

Image Source: Representative/freepik

इन सब के अलावा 6.1 फीसदी अलावी और इस्माइलिस संयुक्त समूह के मुसलमान हैं

Image Source: Representative/freepik

अनुमान के अनुसार, साल 2022 तक लेबनान की कुल आबादी 53 लाख थी. इस जनसंख्या में 15 लाख लोग ऐसे हैं जो सीरिया और इराक की लड़ाई से तंग होकर आए थे

Image Source: Representative/pixabay

दिसंबर 2022 तक लेबनान में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा फिलिस्तीन के लोग आकर बसे हुए हैं. इस देश में 1932 से कोई अधिकारिक जनगणना नहीं हुई है

Image Source: Representative/Pixabay