माइक्रोसॅाफ्ट के सर्वर में शुक्रवार (19 जुलाई, 2024) को समस्या आने की वजह से कई देशों के महत्वपूर्ण सेवाएं ठप हो गईं

Image Source: representative/pixabay

सबसे ज्यादा असर बैंकिंग सर्विसेज, एयरलाइंस सर्विसेज, टेलिकम्यूनिकेशन, रेलवे, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी और रेडियो चैनल्स, ऑनलाइन स्टोर, हॉस्पिटल जैसे सेवाओं पर हुआ है

Image Source: representative/pixabay

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देशों में भी इसका असर पड़ा है

Image Source: representative/pixabay

एयरलाइंस सर्विसेज पर असर होने की वजह से यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस ने हर जगह से अपनी उड़ानों को फिलहाल के लिए रोक दिया है

Image Source: representative/pixabay

न्यूजीलैंड में तो कई बैंकों ने यह तक कह दिया कि वे ऑफलाइन हैं

Image Source: representative/pixabay

टेलिकम्यूनिकेशन में भी काफी दिक्कतें आई हैं. इसका सबसे ज्यादा असर ऑस्ट्रेलिया में हुआ है

Image Source: representative/pixabay

ब्रिटेन में तो स्काई न्यूज चैनल चलना बंद हो गया और वहां की ट्रेन कंपनियों में काफी दिक्कतें आनी शुरु हो गईं

Image Source: representative/pixabay

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने की वजह से अमेरिका के कई राज्यों में 911 सेवाएं ठप हो गई

Image Source: representative/pixabay

स्टॅाक एक्सचेंज की सेवाओं पर असर आने की वजह से कई लोग अपने शेयर बेच और खरीद नहीं पा रहे

Image Source: representative/pixabay

सर्वर डाउन होने का असर भारत के शेयर बाजार पर भी हुआ है

Image Source: representative/pixabay