अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने मोहर्रम पर कड़े कानून लागू कर दिए हैं



तालिबान ने कहा कि अब खुद को मारना और खून बहाना अपराध माना जाएगा



हुकुम न मानने वालों को तालिबान ने सजा भुगतने की चेतावनी दी है



तालिबान ने इन कानूनों के लिए शिया विद्वानों से बकायदा सहमति ली हैं



तालिबान के आदेश के मुताबिक शोक समारोह मस्जिदों,अधिकारियों, विद्वानों द्वारा चिन्हित स्थान पर आयोजित हो



नए आदेश में कहा गया है कि झंडा फहराने का समारोह विशिष्ट परिस्थिति में ही किया जाना चाहिए



तालिबान कानून के मुताबिक शोक मनाने वालों को समूह में नहीं आने का आदेश दिया गया है



तालिबानी फरमान में बंद दरवाजे के पीछे ही समारोह आयोजित किया जाना चाहिए



ऑडियों प्ले करने पर रोक लगा दी गई है



तालिबान ने झंडे पर राजनीतिक नारे और अनुचित शब्द लिखने पर दंड का प्रावधान लागू किया है