भारत में स्थित अयोध्या के बारे में तो हम सभी जानते हैं



क्या आपको पता है कि भारत के बाहर भी एक अयोध्या नगरी थी



आइए इस जगह के बारें में जानते हैं



भारत से 3,500 किलोमीटर दूर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं



सरयू नदी के किनारे बसी अयोध्या की तरह यह भी चाओ प्राय (Chao Praya) नदी के तट पर बसी हैं



बैंकॉक की इस अयोध्या का निर्माण 1350 में राजध्दिबोधी के द्वारा किया गया था



थाईलैंड में उन्हें ऊ थोंग के नाम से जाना जाता हैं



ऊ थोंग रामायण से इतना अधिक प्रभावित थे कि उन्होंने अयोध्या नाम की पूरी नगरी बसा दी



थाईलैंड की इस अयोध्या का नाम Phra Nakhon Si Ayutthaya था और इसकी राजधानी Siamese Kingdom थीं



थाईलैंड बौद्ध बहुल देश है लेकिन राम की यहां की संस्कृति में काफी महत्व है