बढ़ती आबादी के बीच मानव व पशु के बीच संघर्ष आपने पहले भी सुना होगा



बदले की भावना से 500 पशुओं को मारने का आदेश शायद पहली बार सुना होगा



रोमानिया की संसद ने 500 भालुओं को मारने का आदेश दिया है



सरकार ने ये फैसला एक व्यक्ति की भालू हमलें से मौंत के बाद लिया हैं



सरकार का कहना है इससे संरक्षित प्रजातियों के ज्यादा जनसंख्या को संतुलित किया जा सकेगा



रुस के बाद रोमानिया में भूरे भालू की संख्या सर्वाधिक है



सरकार के मुताबिक पिछले 20 वर्षों में भालुओं ने 26 लोगों की जान ली है



रोमानिया सरकार के इस निर्णय की पर्यावरणविदों ने कड़ी निंदा की हैं



वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड ने कहा, यह कानून समस्या का कुछ भी हल नहीं करता हैं