उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात अर्थव्यवस्था के लिहाज से सबसे आगे रहने वाले राज्यों में से हैं



इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) के आंकड़ों से जानते हैं कि यूपी, कर्नाटक और गुजरात में से किसकी इकॉनमी सबसे पहले एक ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी



Ind-Ra के सीनियर एनालिस्ट पारस जसराई ने इन राज्यों की पिछले सालों की ग्रोथ रेट को देखते हुए अनुमान जताया है कि सबसे पहले कर्नाटक एक ट्रिलियन की इकोनॉमी बन सकता है. उनके हिसाब से 2038-39 तक कर्नाटक इस स्थान पर पहुंच सकता है



उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि राज्य की GSDP में हर वर्ष 8.4 फीसदी की वृद्धि होती रही. साल 2016 से 2023 तक कर्नाटक के ग्रोस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GSDP) में डॅालर के रूप में 8.4 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की



Ind-Ra ने कर्नाटक के बाद गुजरात के लिए साल 2039 तक एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होने की भविष्यवाणी की है



गुजरात को 2039 तक एक ट्रलियिन डॉलर के इकॉनमी बनने के लिए GSDP में 8.3 फीसदी के ग्रोथ रेट की जरूरत है, 2016 से 2023 के बीच भी राज्य की जीडीपी विकास दर इतनी ही थी



उत्तर प्रदेश के साल 2042 तक एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी पहुंचने की संभावना है



एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यूपी को 7.1 फीसदी की दर से ही जीडीपी में वृद्धि की जरूरत है और साल 2016 से 2023 के बीच भी यूपी की जीडीपी में 7.1 फीसदी की ही विकास दर दर्ज की गई थी



महाराष्ट्र और तमिलनाडु सरकार ने साल 2028 और साल 2031 तक अपने राज्य की इकॉनमी एक ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है



Ind-Ra के अनुमान के आधार पर आठ राज्यों की इकॉनमी साल 2047 तक एक ट्रिलियन डॉलर पहुंच जाएगी