रवि दुबे और निया शर्मा की जोड़ी जमाइ राजा सीरियल में बनी थी लेकिन क्या सच में रवि को निया डेट करने लगी थीं इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है? जमाइ राजा शो में निया शर्मा और रवि दुबे की जोड़ी ने धमाल मचा दी थी इस दौरान जब रवि और निया के अफेयर की खबरें आईं तो बखेड़ा खड़ा हो गया रिपोर्ट्स की मानें निया शर्मा पर रवि दुबे दिल हार बैठे थे वैसे निया और रवि दुबे का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया था स्क्रीन पर निया और रवि की केमिस्ट्री बेहद ही कमाल लगती थी एक वक्त ऐसा आया जब लोगों को लगने लगा कि निया और रवि के बीच कुछ तो है निया से रवि का नाम जुड़ा तो सरगुन मेहता भड़क गई थीं रिपोर्ट्स की मानें तो सरगुन ने निया को तलाक तक देने का फैसला लिया था निया ने रवि दुबे की शादी बचाने की पूरी कोशिश की निया ने सरगुन को कहा कि उनके और रवि के बीच कुछ भी नहीं है