निया शर्मा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें

निया शर्मा ने सेंट जेवियर्स से स्कूली पढ़ाई की है

उसके बाद उन्होंने जागरण इंस्टूट्यूट ऑफ मॉस कॉम्यूनिकेशन में एडमिशन लिया

इस कॉलेज से निया ने मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की

निया ने काली एक अग्निपरीक्षा से टीवी पर डेब्यू किया था

हालांकि निया के इस शो को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल पाया

निया को पहचान मिली एक हजारों में मेरी बहना है के जरिए

हालांकि निया पॉपुलर हुईं जमाई राजा शो के जरिए

इस शो में निया और रवि दुबे की जोड़ी खूब पसंद की गई

आखिरी बार निया झलक दिखला जा 10 में नजर आई थीं